उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिये हरदा ने क्यों कहा- पिथौरागढ़ उपचुनाव के नतीजे BJP के लिए खतरे की घंटी - काशीपु में हरीश रावत

काशीपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को सीएम बनने पर जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने इस गठबंधन की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया.

harish rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना.

By

Published : Nov 28, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:32 PM IST

काशीपुर: पूर्व सीएम हरीश रावत ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनने पर बधाई दी. वहीं, पिथौरागढ़ चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए प्रत्याशी के चयन में हुई देरी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी ज्यादा चर्चित नाम न होने के बावजूद कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहीं. हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये परिणाम आगामी 2022 चुनाव के लिए बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है.

पढ़ें:पिथौरागढ़ उपचुनाव में चंद्रा पंत की जीत से बीजेपी गदगद, प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त

पूर्व सीएम हरीश रावत ने महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बधाई दी. वहीं, उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों का गठबंधन लोकतंत्र बचाने में कामयाब रहा.

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनौती पैदा की. जिसके बाद इस गठबंधन ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना.

वहीं, भाजपा के विधायकों के कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में रहने और कांग्रेस में आने के सवाल पर पूर्व सीएम हरीश रावत बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि राजनीति में सबसे दुआ सलाम बनी रहती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 5 साल के कार्यकाल में विकास कार्य करे और जनता भी उनसे हिसाब ले.

गैरसेंण को स्थाई राजधानी के सवाल उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण में स्थाई राजधानी का विधायक सरकार लेकर आई और अब विधायकों को ठंड लगने के बहाना बना रही है. वही, सितारगंज चीनी मिल को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सितारगंज चीनी मिल को षड्यंत्र के तहत निजी हाथों में देने की तैयारी के तहत बंद कर दिया गया. सितारगंज चीनी मिल के लिए जो पैसा उन्होंने दिया था, वह भी हड़प लिया गया है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details