उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंकी हत्याकांड: परिजनों को सांत्वाना देने पहुंचे हरीश रावत, सरकार से की 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग - हरीश रावत न्यूज

बीते शुक्रवार को काशीपुर में एक युवती की हुई हत्या के बाद से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मृतका पिंकी के घर पहुंचकर उसके परिजनों को सांत्वना दिया. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी सरकार से की.

परिजनों को सांत्वाना देते हरीश रावत

By

Published : Oct 20, 2019, 3:27 AM IST

काशीपुर: शहर में दो दिन पहले दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने मोबाइल शॉप में कार्यरत एक युवती की हत्या कर दी थी. जिसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मृतका के घर पहुंचे. हरीश रावत ने मृतका पिंकी रावत के माता-पिता को सांत्वना देते हुए, सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया.

इस दौरान हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात कर मृतका के परिजनों को 10 लाख मुआवजे देने की मांग की. साथ ही मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

पढे़ं-काशीपुर: दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके साथ ही हरीश रावत ने प्रदेश के डीजी (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार से भी बात कर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने का अनुरोध किया. डीजी अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के लिए मेहनत कर रही है. जिसके लिए कई टीमों को लगाया गया है.

यह है मामला
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े काशीपुर स्थित एक मोबाइल शोरूम में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए. जिसके बाद उन्होंने मोबाइल शोरूम में काम करने वाली पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतका पिंकी रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के धुमाकोट के दोगली खाल गांव की रहने वाली थी, जो वर्तमान में काशीपुर के मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास किराए के मकान में रह रही थी. पिंकी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिंकी मोबाइल शोरूम में अकेली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details