उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंटी से मिलने पहुंचे हरीश रावत, कहा- बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी के खिलाफ DM और SSP को देंगे ज्ञापन - बीजेपी

हरीश रावत ने कहा कि पपनेजा पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया, क्योंकि उन्होंने मतदान के दिन एक विशेष व्यक्ति को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका था.

Harish Rawat

By

Published : Apr 24, 2019, 10:02 PM IST

किच्छा:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और असम प्रभारी हरीश रावत ने राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा के मुलाकात की. पपनेजा के साथ बीती 20 अप्रैल को रुद्रपुर-गदरपुर मार्ग पर अज्ञात युवकों ने मारपीट की थी. पपनेजा ने इसका आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया था.

बंटी से मिले हरीश रावत

पढ़ें- लाइसेंसी हथिरयार जमा न करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन, कार्रवाई में जुटी पुलिस

हरीश रावत ने कहा कि पपनेजा पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया, क्योंकि उन्होंने मतदान के दिन एक विशेष व्यक्ति को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका था. इसको लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी. पपनेजा के साथ जो कुछ हुआ वो निंदनीय है. ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
हरीश रावत ने कहा कि इस मामले में उन्होंने उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा को कहा है कि वे गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एसएसपी और जिलाधिकारी के यहां जाएं और बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी के खिलाफ ज्ञापन दें.

पढ़ें-कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटे जाने पर हरदा का ट्विटर वार, विधायक राजेश शुक्ला को इशारों में बताया गुंडा

बता दें कि बीती 20 अप्रैल को एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता बंटी पपनेजा अपनी कार से रुद्रपुर आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में कार सवार चार-पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और बंटी को कार से उतराकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने बंटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details