रुद्रपुर:उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हरीश रावत के नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने की वजह से अब ये सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन गई है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत चुनाव लड़ने को लेकर खुद को काफी रोमांचित बता रहे हैं.
एक ऑडियो जारी करते हुए हरीश रावत ने कहा कि नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से कई दिग्गज नेता प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में वो भी इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर वो तुलना से बचते हैं. उनके प्रतिद्वन्दी उनसे बेहतर हैं और उसके लिए वो सम्मान के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें:सितारगंज में बीजेपी ने निकाली विजय संकल्प रैली, अजय भट्ट के साथ दिखे दो पूर्व मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि चुनावों में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. चुनाव में सद्भावना रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए. साथ ही आलोचना संसदीय मर्यादा में करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा संकोच में हूं कि क्या में लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप उतर पाऊंगा, क्या मैं इस परीक्षा में सफल हो पाऊंगा, कुल देवता मेरी मदद करें.
हरीश रावत ने जारी किया ऑडियो. आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने भगत सिंह कोश्यारी का टिकट काटकर नैनीताल से अजय भट्ट को मैदान में उतारा है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी हरीश रावत की सीट बदलकर उन्हें नैनीताल से अजय भट्ट के खिलाफ उतारा है. दो दिग्गज नेताओं के चुनाव लड़ने से अब नैनीताल- उधम सिंह नगर सीट सबसे ज्यादा चर्चित सीट बन गई है.