उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...जब एक सवाल पर 13 का पहाड़ा सुनाने लगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत - लोकसभा चुनाव 2019

हरीश रावत जसपुर के एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान 13 का पहाड़ा सुनाने लगे.

हरीश रावत

By

Published : Apr 8, 2019, 4:34 PM IST

जसपुर: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत आज चुनाव प्रचार के लिये जसपुर के एक गांव पहुंचे थे. इस दौरान जब उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के कार्यकाल पर सवाल उठाए तो पत्रकारों ने उनसे एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब अरविंद पांडे भी नहीं दे पाए थे.

जानकारी देते पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी.

पढ़ें- अगर किसी ने आपके नाम से डाला फर्जी वोट, तो मतदान के लिए आप अपनाएं ये आसान प्रक्रिया

दरअसल, रावत से 13 का पहाड़ा सुनाने की मांग की गई थी. इस मांग को सुनकर पहले तो हरीश रावत थोड़ा अचंभित हुये लेकिन फिर हंसते हुये सवाल का जवाब देते हुये 13 का पहाड़ा सुनाना शुरू किया. इस बीच वो ये कहते भी नजर आए कि उन्हें सवाल ही समझ नहीं आया कि पूछा क्यों गया?

पढ़ें- कांग्रेस की चार्जशीट पर बीजेपी ने ऐसे दागे अपने जवाब, आप भी पढ़ें कांग्रेस के प्रश्न और बीजेपी के उत्तर

गौर हो कि सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से भी देहरादून में एक पत्रकार ने 13 का पहाडा़ सुनाने के लिए कहा था. उस वक्त वो 13 का पहाड़ा नहीं सुना पाए थे. अपने दौरे के दौरान जब हरीश रावत शिक्षा मंत्री पर निशाना साध रहे थे तो इसी वाकये को याद करते हुये हरीश रावत को भी पहाड़ा सुनाने को कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details