उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'BJP ने तीन-तीन मुख्यमंत्री दिए, 3 बड़े काम तक नहीं कर पाए', रुद्रपुर में गरजे हार्दिक पटेल - पीएम मोदी उत्तराखंड का दौरा

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी को तीन-तीन मुख्यमंत्री और पीएम मोदी की रैली को लेकर घेरा.

Hardik patel rudrapur visit
रुद्रपुर में गरजे हार्दिक पटेल

By

Published : Feb 10, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 6:04 PM IST

रुद्रपुरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. लिहाजा, सभी दलों के दिग्गजों का उत्तराखंड में दौरा जारी है. इसी कड़ी में गुजरात के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुरद्वारे में मत्था टेका और रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया. वहीं, उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में 5 साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री दिए, लेकिन इन तीन मुख्यमंत्रियों ने कोई भी तीन बड़े काम नहीं किए.

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने रुद्रपुर के मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका. गुरुद्वारे से निकलकर हार्दिक पटेल ने मुख्य बाजार स्थित व्यापारियों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान उनके साथ रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा मौजूद रहीं. हार्दिक पटेल ने व्यापारियों से मीना शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने ट्रांजिट कैंप में एक जनसभा को संबोधित भी किया.

रुद्रपुर में हार्दिक पटेल का डोर टू डोर जनसंपर्क.

ये भी पढ़ेंःAAP प्रत्याशी नरेश शर्मा के छलके आंसू, स्वामी यतीश्वरानंद पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी उत्तराखंड में 5 साल में बीजेपी के तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल गए और तीन मुख्यमंत्रियों ने कौन-कौन से तीन बड़े काम किए हैं, उसको बताने का काम करें. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता समझदार हो गई है और इस बार बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details