रुद्रपुरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. लिहाजा, सभी दलों के दिग्गजों का उत्तराखंड में दौरा जारी है. इसी कड़ी में गुजरात के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुरद्वारे में मत्था टेका और रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया. वहीं, उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में 5 साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री दिए, लेकिन इन तीन मुख्यमंत्रियों ने कोई भी तीन बड़े काम नहीं किए.
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने रुद्रपुर के मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका. गुरुद्वारे से निकलकर हार्दिक पटेल ने मुख्य बाजार स्थित व्यापारियों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान उनके साथ रुद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा मौजूद रहीं. हार्दिक पटेल ने व्यापारियों से मीना शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने ट्रांजिट कैंप में एक जनसभा को संबोधित भी किया.