उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी की विधानसभा में गरजे हरक सिंह रावत, बोले- धामी को हराएंगे कापड़ी - हरक सिंह रावत ने की जनसभा

उधमसिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के समर्थन में हरक सिंह रावत ने जनता से वोट मांगा.

Khatima assembly seat
खटीमा विधानसभा सीट

By

Published : Feb 8, 2022, 7:32 PM IST

खटीमाः भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने उधमसिंह नगर की खटीमा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के पक्ष में जनता से वोट मांगा. हरक सिंह रावत ने खटीमा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भुवन कापड़ी ने कोरोना काल में बिना किसी पद पर रहते हुए जनता की सेवा की. जनता जरूर भुवन को वोट के रूप में आशीर्वाद देगी.

खटीमा पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचार के रूप में हरक सिंह रावत ने खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के समर्थन में मझोला-चरकपुर और बिगराबाग में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकार्ताओं के अंदर जीत का जोश भरते हुए कांग्रेस समर्थन में जमकर नारे भी लगवाए.

CM धामी की विधानसभा में गरजे हरक सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंः वीके सिंह ने जोशीमठ-पौड़ी में किया प्रचार, बोले- अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा विकास

मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि खटीमा में भुवन कापड़ी का मुकाबला प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके छोटे भाई पुष्कर सिंह धामी से है. भुवन कापड़ी धनबल में पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. लेकिन उन्हें भरोसा है कि जनता के आशीर्वाद से वह वोटों में पुष्कर सिंह धामी को हरा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details