देहरादून/डोईवाला/हरिद्वार/ पौड़ी/कोटद्वार/ रुद्रपुर/ सितारगंज/थराली:आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है. यह पहल देशभर में लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. देशभर में इस पहल को जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है.
आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के लोहाघाट अद्वैत आश्रम मायावती में भाजपा के कार्यकर्ताओं और आश्रम के पदाधिकारियों के साथ हर घर तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से मायावती आश्रम का परिसर गूंज उठा. उत्तराखंड के सभी जिलों में भी 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. राजनीतिक दल भी इसे लेकर खासे एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता, कार्यकर्ता भी तिरंगा रैली निकाल रहे हैं. आइये प्रदेश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान और तिरंगा रैली को लेकर आज क्या कुछ खास रहा इस पर नजर डालते हैं.
छात्र चेहरों पर रंग रहे तिरंगा:राजधानी देहरादून में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ लोग धूमधाम से मना रहे हैं. देहरादून में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक संगठनों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपना योगदान दे रहे हैं. देहरादून के स्कूली छात्र-छात्राएं गांधी पार्क के गेट के पास आने जाने वाले युवक-युवतियों के चेहरों और हाथों पर तिरंगा रंग रहे हैं. एक इंस्टिट्यूट की छात्रा तान्या अग्रवाल का कहना है कि इस बात की उन्हें खुशी है कि वह भी 15 अगस्त के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा यहां आ रहे लोग अपने हाथों और चेहरे पर तिरंगा रंगवा रहे हैं.
आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत पढे़ं-उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान शुरू, सीएम धामी ने चंपावत से किया आगाज रेखा आर्य ने किया अमृत महोत्सव का आगाज: रेखा आर्या की तिरंगा जनजागरण पदयात्रा में राजपुर विधायक खजानदास सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवाओं ने हिस्सा लिया. लगभग 3 किलोमीटर की इस पदयात्रा में देशभक्ति के गीतों पर लोग जमकर झूमे. देशभक्ति के गीतों से शुरू हुई यह पदयात्रा रेसकोर्स पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई. रैली का जगह-जगह पुष्प मालाओं के साथ आम जनों ने स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के रूप में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. आजादी के बाद इस स्वतन्त्रता दिवस पर हर जगह विशेष खुशियां मनाई जा रही हैं. प्रत्येक नागरिक देश की आजादी का जश्न मना रहा है. अमृत महोत्सव के रूप में आजादी के जश्न को मनाने के लिए तिरंगा यात्रा द्वारा जनजागरण अभियान पूरे देशभर में चलाया जा रहा है.
एबीवीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा:भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग एबीवीपी ने राजपुर रोड से तिरंगा यात्रा निकाली. ये यात्रा देहरादून शहर में पवेलियन तक चली. खास बात यह है कि इस यात्रा में करीब साढ़े 700 फुट लंबा तिरंगा लिए युवा सड़क पर देशभक्ति के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम और एकजुटता का संदेश दे रहे थे. यात्रा में स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज के छात्र और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान यात्रा में शामिल युवा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी संदेश दे रहे थे. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का इस यात्रा में युवाओं को जोड़ने का मकसद नई पीढ़ी को तिरंगे के महत्व और देश प्रेम की भावना उनमें जगाना था. इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा इस यात्रा के जरिए आज देश दुनिया भर में एकजुटता का संदेश दे रहा है. तिरंगा यात्रा को निकाल कर भी इसी तरह का संदेश नई पीढ़ी को भी दिया जा रहा है.
डोईवाला में बीएसएफ जवानों ने निकाली तिरंगा रैली:डोईवाला में बीएसएफ के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर जनता को एकता का संदेश दिया. अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ के जवानों ने डोईवाला, भानियावाला, शुगर मिल रोड और बीएसएफ ट्रेनिंग संस्थान में तिरंगा यात्रा निकाली है. वहीं दूसरी तरफ 14 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. एसएसबी के जवान जीएस सेमवाल ने कहा कि स्कूल के बच्चों को भी देश की आजादी के बारे में पता चले और देश प्रेम की भावना सभी में पैदा हो स्कूल के बच्चों के साथ गांवों में भी तिरंगा यात्रा निकाली.
तिरंगामय हुआ बिल्केश्वर मंदिर:धर्मनगरी हरिद्वार के मठ मंदिर भी इस समय तिरंगे के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हरिद्वार के बिल्केश्वर मंदिर में भी सावन समाप्ति के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंदिर को विशेष तौर पर तिरंगामय किया गया. इसे देखकर हर किसी के मन में ईश्वरीय भक्ति के साथ साथ देश भक्ति की भावना उत्पन्न हो रही है. शनिवार को हरिद्वार के पौराणिक बिल्केश्वर मंदिर में सावन समाप्ति के अवसर पर हर वर्ष की भांति विशेष भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें मंदिर प्रांगण को विशेष तौर पर तिरंगे झंडों और तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया. मंदिर के व्यवस्थापक महंत बलबीर गिरि ने बताया कि सावन मास के पूर्ण होने पर हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस बार विशेष सौभाग्य यह है कि 15 अगस्त का मौका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमारी तरफ से भी देश भक्ति और धर्म भक्ति से ओतप्रोत होकर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.
पढे़ं-खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष
पौड़ी में साइकिल रैली का आयोजन:पौड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खेल विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया पार्क से पेट्रोल पंप देवप्रयाग मार्ग तक साइकिल रैली का आयोजन किया. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. ओपन वर्ग साइकिल रैली में लकी ड्रॉ के माध्यम से पहले से पांचवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया. आयोजित रैली में 21 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. साइकिल रैली में सम्मिलित प्रतिभागियों को स्थानीय विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
थलीसैंण ब्लॉक में फहराये जाएंगे 13000 तिरंगे: हर घर तिरंगा अभियान के तहत पौड़ी जिले में 129702 तिरंगे लगाये जाने हैं. प्रशासन से तिरंगा अभियान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में डीएम खुद हर कार्य की बारीकी से मुआयना कर रहे हैं. उन्होंने बताया अभी तक जिले में 118734 झंडे जिले की सभी ग्राम सभाओं में पहुंच चुके हैं. अभी भी 10968 तिरंगे ग्राम सभाओं में पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में डीएम ने सभी अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन की ओर से अमृत महोत्सव के तहत 129702 तिरंगे ग्राम सभाओं में पहुंचाने हैं. आंकड़ों की माने तो शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण ब्लाक में सबसे अधिक 13000 तिरंगे फहराये जाने हैं, जबकि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी की कोटद्वार विधानसभा के दुगड्डा ब्लाक में 11680, यमकेश्वर 10400, बीरोंखाल 8000, द्वारीखाल 9600, एकेश्वर 7800, कल्जीखाल 7850, खिर्सू 5946, कोट 7000, नैनीडांडा 9600, पाबौ 9820, पौड़ी 9666, पोखड़ा 4700, रिखणीखाल 7000 तथा जयहरीखाल में 7640 तिरंगे फहराये जाएंगे. साथ ही जिले के 15 विकास खंडों में निर्मित 33 अमृत सरोवरों में भी इस बार ध्वजारोहण किया जाना है.
कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी ने निकाली तिरंगा रैली:आजादी के अमृत महोत्सव पर आज कोटद्वार में हर घर तिरंगे से रंगा दिखा. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी कोटद्वार के बालासौड़ से 4 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाल कर मालवीय उद्यान पार्क में समापन कर जनता को संबोधित किया. आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर कोटद्वार विधायक, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों और पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार के बालासौड़ से देवी मंदिर चौराहा लालबत्ती चौक और झण्डा चौक से मालवीय उद्यान पार्क तक तिरंगा रैली निकाली. रैली के बाद मालवीय उद्यान में आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में कोटद्वार विधायक ने बताया कि 15 अगस्त को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार बड़ी सौगात लेकर आ रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त के भाषण में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को कई योजनाएं देंगे. साथ ही उन्होंने बताया कोटद्वार बेस चिकित्सालय को टेलीमेडिसिन के तहत ऋषिकेश एम्स से जोड़ा जा रहा है.
पढे़ं-हर घर तिरंगा के झंडे को लेकर करन माहरा का BJP से सवाल, बोले किस लाला को पहुंचा रहे फायदा
रुद्रपुर में बाइक रैली का आयोजन:आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर आज देश भर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान रुद्रपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बाइक रैली का आयोजन किया. यात्रा में जिलाधिकारी और एसएसपी सहित जनपद के तमाम अधिकारी बाइक में रैली निकालते हुए दिखाई दिए. बाइक रैली कलेक्ट्रेट से होते हुए डीड चौक सहित बाजारों में घूमते हुए गांधी पार्क में समाप्त हुई. इस दौरान बच्चों ने भी तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान रुद्रपुर शहर तिरंगामय नजर आया.
काशीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी:काशीपुर में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में किला मोहल्ला से एकत्रित होकर प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान प्रभात फेरी में स्थानीय भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी, भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी और पीसीयू के प्रदेश अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने महती भूमिका निभायी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने कहा आजादी के 75 वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा हर हर तिरंगा और हर बच्चे के हाथ में तिरंगा पार्टी का मकसद है. जिससे कि देश के प्रत्येक बच्चे बच्चे में देश प्रेम की भावना जागृत हो. इसी भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आज प्रभात फेरी का आयोजन किया.
पढे़ं-बीजेपी पर हरदा का बड़ा हमला, जिसने किया भाजपा पर भरोसा उसने खाया धोखा, ये अगले शिकार
सितारगंज में सौरभ बहुगुणा ने निकाली तिरंगा रैली:सूबे के काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में सितारगंज नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं स्थानीय संगठनों व्यापारियों स्कूली बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भव्य तिरंगा रैली निकाली. यात्रा सितारगंज के समस्त मार्गों से होकर गुजरी. रैली का नेतृत्व खुद प्रदेश के काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया. सितारगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा के अवसर पर भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा. सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए. वहीं, तिरंगा यात्रा में मुख्य आकर्षण 750 मीटर लंबा तिरंगा रहा.
थराली में धूमधाम से आयोजित किया गया कार्यक्रम:थराली तहसील में आजादी अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार को आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पर्यटन नगरी ग्वालदम में एसएसबी, युवक मंगल दल, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, पूर्व सैनिक संगठन तथा वन विभाग के द्वारा मुख्य बाजार में तिरंगा रैली निकाली.