रुद्रपुर:सितारगंज पुलिस ने एक आरोपी को 11.54 ग्राम स्मैक और 2340 नकद के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक नानकमत्ता का रहने वाला है. वहीं, एक अन्य मामल में धान की खरीद के बाद भी डिलीवरी नहीं करने के मामले में कोर्ट की आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
सितारगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक आरोपी को 11.54 ग्राम स्मैक और 2340 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी नानकमत्ता का रहने वाला है. मामले में कल देर शाम पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सिडकुल के पास एक सन्दिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बलविंदर सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना, नानकमत्ता को हिरासत में लिया गया.
पुलिस तलासी के दौरान आरोपी के पास 11.54 ग्राम अवैध स्मैक और 2340 रुपए बरामद किए. जिसके बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि एक आरोपी के पास 11.54 ग्राम स्मैक और 2340 रुपये बरामद हुए है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.