गदरपुर:क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने मटर की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है. जिससे बाद किसानों को गेहूं की फसल से उम्मीद थी. लेकिन, लगातार हो रही बारिश ने गेंहू की फसल को भी पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. जिससे किसानों के सामने अब रोज रोजी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, किसान सरकार से मुआवजे के साथ कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर सरकार उनकी सहायता नहीं करेगी, तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे.
तहसीलदार भुवन चंद्र ने कहा कि हमने हर क्षेत्र के पटवारी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नुकसान हुए फसलों का जायजा लेने के लिए आदेश दिया है. बर्बाद हुए फसल का मुआवजा हम सरकार से किसानों को दिलाने की कोशिश करेंगे.
गदरपुर क्षेत्र में किसानों के खेत में बरसात का पानी भर जाने के कारण मटर का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. किसानों को गेहूं की फसल से काफी उम्मीदें थी कि मटर की फसल की भरपाई थोड़ा-बहुत हो जाएगा. लेकिन, लगातार तेज बारिश से किसानों के गेहूं का फसल भी खराब हो गया है. जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं किसान बर्बाद हुए फसल की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:राजभवन में 14 मार्च से शुरू होगा वसंत उत्सव, आम जनता कर सकेगी खूबसूरत फूलों का दीदार