उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर गोलीकांड: गुरताज भुल्लर को भरोसा- सीएम दिलाएंगे न्याय, पत्नी के अस्थि विसर्जन को लेकर कही ये बात - kunda firing case

12 अक्टूबर को काशीपुर में यूपी पुलिस की फायरिंग में गुरप्रीत कौर की मौत हो गई. मामले में मृतका के पति जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर ने सरकार और पुलिस से न्याय मिलने का भरोसा जताया है.इसके साथ ही गुरताज ने पत्नी गुरप्रीत की अस्थियों का विसर्जन को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम को लेकर भी स्थिति साफ की.

Gurtaj Bhullar expressed confidence on Cm Dhami
काशीपुर गोलीकांड

By

Published : Oct 18, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 10:33 PM IST

काशीपुर: बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस की गोलीबारी (UP police firing) में पत्नी गुरप्रीत कौर को खोने वाले जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर (Jaystha Block Chief Gurtaj Bhullar) ने सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताया है. गुरताज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने खटीमा आगमन पर उनसे और उनके पूरे परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय देने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही गुरताज ने पत्नी गुरप्रीत की अस्थियों का विसर्जन को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर भी स्थिति साफ की.

गौर हो कि काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में बीते 12 अक्टूबर की शाम को खनन माफिया की तलाश में दबिश देने आई उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से अपने अपने क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज किए गए थे.

गुरताज भुल्लर ने सीएम धामी पर जताया भरोसा

वहीं, दो दिन पहले ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड (All India Sikh Representative Board) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह फलोदिया ने दोनों राज्यों की भाजपा सरकारों पर हमला बोलते हुए 20 अक्टूबर तक यूपी पुलिस के आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी करने को कहा था. ऐसा न होने की स्थिति और गुरताज के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाने तक गुरप्रीत कौर की अस्थियां विसर्जित नहीं करने और आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें:दीदी को गोली मार दी...कहती भागी महिला, काशीपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने

आज अपने आवास पर मृतका गुरप्रीत कौर के पति गुरताज भुल्लर (Gurpreet Kaur husband Gurtaj Bhullar) ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन पर भरोसा जताया. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और पुलिस को पूर्ण सहयोग देने की अपील की. भुल्लर ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी की अस्थियों का विसर्जन तय समय पर ही होगा. अस्थि विसर्जन को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वो ठीक नहीं है. सब कुछ शांतिपूर्वक होगा.

वहीं, दूसरी ओर जिले के पुलिस कप्तान डॉ मंजुनाथ टीसी ने बताया कि ये एक संवेदनशील मामला है, इसलिए वैज्ञानिक तथ्य और सबूत के आधार पर पुलिस काम कर रही है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर के साथ-साथ मौके पर मिले खोखे, पिस्टल, कारतूस और सारे सबूतों को इकट्ठा करके स्टडी कर रही है. इसके आधार पर ही कार्रवाई होगी.

Last Updated : Oct 18, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details