खटीमा: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी छेती पातशाही के अध्यक्ष दर्शन सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के कुछ लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. उनका आरोप है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर मारपीट और महिला के साथ बदसलूकी की है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
तहसीलदार को दिए ज्ञापन में दर्शन सिंह ने कहा कि बीती 15 नवबर को अमावस्या के मौके पर गुरुद्वारे में धार्मिक आयोजन के साथ ही लंगर की तैयारी चल रही थी. तभी अचानक बिटोरा ग्राम निवासी हीरा सिंह, आलम सिंह, गुरदयाल सिंह, गुरदेव सिंह, भगवंत सिंह और कुलदीप सिंह आदि ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर सेवादारों से मारपीट की. मारपीट करने वाले लोग हथियारों से लैस थे. उन्होंने लंगर हॉल में खाना बना रही महिलाओं से भी बदसलूकी की. उनकी मांग है कि गुरुद्वारे में आपराधिक कृत्य करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.