उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुद्वारे में सेवादारों के साथ मारपीट का मामला, अध्यक्ष ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन - खटीमा न्यूज

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी छेती पातशाही के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया.

Khatima news
खटीमा न्यूज

By

Published : Nov 21, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 11:51 PM IST

खटीमा: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी छेती पातशाही के अध्यक्ष दर्शन सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के कुछ लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. उनका आरोप है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर मारपीट और महिला के साथ बदसलूकी की है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

तहसीलदार को दिए ज्ञापन में दर्शन सिंह ने कहा कि बीती 15 नवबर को अमावस्या के मौके पर गुरुद्वारे में धार्मिक आयोजन के साथ ही लंगर की तैयारी चल रही थी. तभी अचानक बिटोरा ग्राम निवासी हीरा सिंह, आलम सिंह, गुरदयाल सिंह, गुरदेव सिंह, भगवंत सिंह और कुलदीप सिंह आदि ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर सेवादारों से मारपीट की. मारपीट करने वाले लोग हथियारों से लैस थे. उन्होंने लंगर हॉल में खाना बना रही महिलाओं से भी बदसलूकी की. उनकी मांग है कि गुरुद्वारे में आपराधिक कृत्य करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-ठंड से पहले एक्टिव हुआ नगर निगम, रैन बसेरों में व्यवस्था दुरुस्त

दर्शन सिंह ने मुताबिक, गुरुद्वारे की संपत्ति को हड़पने की नीयत से क्षेत्र के कुछ लोग गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के उनके अध्यक्ष बनने के बाद से ही लगातार विवाद खड़े कर रहे हैं. नानकमत्ता पुलिस भी इस मामले में उनके साथ मिली हुई है. इसलिए उन्होंने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 11:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details