खटीमा:सितारगंज के गांव बिजटि पटिया में दो पक्षों के बीच छह बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. ऐसे में धान रोपाई को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली चलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
खटीमा: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, दोनों गिरफ्तार - खटीमा न्यूज
सितारगंज के गांव बिजटि पटिया में दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
पढ़ें:देवघर: बाबा धाम की युगों पुरानी परंपरा, इस साल नहीं लगेगा सावन मेला
कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि लगभग छह बीघा जमीन को लेकर इकबाल सिंह और त्रिलोक सिंह के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. दोनों पक्ष खेत में धान लगाने पहुचे थे.वहीं, धान लगाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. जिसके चलते त्रिलोक सिंह पर सतनाम सिंह द्वारा तमंचे से फायर किया गया. पुलिस ने सतनाम सिंह के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.