काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच काशीपुर के गुलड़िया और जसपुर के रायपुर गांव को जिला प्रशासन ने 31 मई तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. दोनों गांवों को प्रशासन ने सील कर दिया है. बीते दो दिनों में काशीपुर तथा जसपुर से कोरोना वायरस के 3 नये मरीज सामने आए थे.
डीएम उधम सिंह नगर डॉ नीरज खैरवाल ने काशीपुर के गुलड़िया और जसपुर के रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. गुलड़िया में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. दोनों गांवों में जिला प्रशासन आवश्यक चीजों की सप्लाई होम डिलीवरी के जरिए करेगा.