उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: गुलदार के पैरों के निशान मिलने पर ग्रामीण खौफजदा, सर्च अभियान शुरू

सीमांत क्षेत्र खटीमा यूपी बॉर्डर से सटे भगचुरी गांव में गुलदार के पैरों के चिन्ह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वन विभाग की टीम ने गुलदार को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला रखा है.

leopard
गुलदार

By

Published : Jan 4, 2021, 7:59 AM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा यूपी बॉर्डर से सटे भगचुरी गांव में देर शाम गुलदार के पैरों के चिन्ह मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा वन रेंजर राजेंद्र मनराल अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को रात्र में घर से बाहर न निकलने को कहा. वहीं गुलदार को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है.

जनपद के जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी बॉर्डर से सटे भगचुरी गांव में बीते देर सायं गांव के बाहर गुलदार के पैरों के चिन्ह देखे गए. जिसके बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं. ग्रामीणों द्वारा तत्काल खटीमा वन विभाग को गुलदार के पगचिन्ह गांव में देखे जाने की सूचना दी गई. जिसके बाद खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने वन विभाग की टीम के साथ भगचुरी गांव का दौरा किया.

पढ़ें-दोस्तों के साथ औली घूमने आया जम्मू-कश्मीर के लापता युवक का शव मिला

खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के बाहर गुलदार के पगचिन्ह देखे जाने की सूचना दी थी. जिस पर उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ गांव का दौरा किया. वहीं वन विभाग की एक टीम को गांव में ही रुकने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details