जसपुर:सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां आये दिन गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है. बावजूद इसके वन विभाग कुम्भकरणीय नींद सो रहा है. बीती देर शाम धर्मपुर बहेड़ी गांव में गुलदार एक श्रमिक की 11 वर्षीय बेटी को उठाकर ले गया. जिसका शव उत्तराखंड वन विभाग की मकोनिया रेंज में मिला. वहीं, घटना के बाद से वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बना हुआ है.
उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर ग्राम धर्मपुर बहेड़ी में निर्मल सिंह नाम के एक व्यक्ति का ईट का भट्टा है. जहां पीलीभीत का रहने वाला फारूक काम करता है. फारुख के साथ उसकी पत्नी और दो बेटी और बेटा भी रहता है. बीती शाम फारुख की 11 वर्षीय मंझली बेटी अपने भाई बहनों के साथ घर से कुछ ही दूरी पर खेल रही थी. तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसपर अचानक हमला बोल दिया.