काशीपुर: रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर काशीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जंगलों में रिजॉर्ट और मानवीय चहलकदमी के कारण जंगली जानवरों ने अब आबादी की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते एक मादा गुलदार की हिम्मतपुर ब्लॉक में सड़क पार करते हुए वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई.