उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पार करते वक्त वाहन की चपेट में आया गुलदार, मौत - काशीपुर वन विभाग

काशीपुर-रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत.

By

Published : Nov 12, 2019, 12:02 AM IST

काशीपुर: रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर काशीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत.

जंगलों में रिजॉर्ट और मानवीय चहलकदमी के कारण जंगली जानवरों ने अब आबादी की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते एक मादा गुलदार की हिम्मतपुर ब्लॉक में सड़क पार करते हुए वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, वन महकमे से की निजात दिलाने की मांग

सूचना पाकर काशीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह खाती टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काशीपुर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह खाती ने बताया कि ये मादा गुलदार है और इसकी उम्र 1 वर्ष है. टीम ने इस मादा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details