नानकमत्ताःउधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नगला गांव में जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. महिला की हालत गंभीर है. महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला की हाल में शादी हुई है. शादी के बाद महिला अपने पिता के यहां नगला गांव आ रखी थी.
चारा लेने गई महिला पर गुलदार का हमला, हालत गंभीर - गुलदार के हमले से महिला घायल
नानकमत्ता के नगला गांव में पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई.
महिला पर गुलदार ने किया हमला
ये भी पढ़ेंः विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रही नन्ही चिड़िया, आधुनिक जीवनशैली बनीं घातक
स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला शाम को पशुओं के लिए चारा लेने रनसाली के जंगल गई थी, जहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला को हल्द्वानी रेफर कर दिया है.
Last Updated : Mar 21, 2021, 8:56 AM IST