उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति के साथ चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, रास्ते में तोड़ा दम

खटीमा के एक गांव में पति साथ चारा लेने जा रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

पति के साथ चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला.

By

Published : Nov 7, 2019, 3:58 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 4:13 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित जंगल में गुलदार के हमले से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. 35 वर्षीय महिला गीता देवी राणा अपने पति के साथ चारा लेने गई थी. वहीं, घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल खटीमा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पति के साथ चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला.

खटीमा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार, खटीमा के खेततसंडा मुस्ताजर गांव की गीता राणा नाम की महिला को जंगल में गुलदार द्वारा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसके मुआवजे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों को जंगल में न जाने हेतु सूचित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:राज्य स्थापना दिवस को लेकर DM वी षणमुगम ने ली बैठक, आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

वहीं, नागरिक चिकित्सालय खटीमा के चिकित्सक डॉ. केसी पंत ने बताया कि एक महिला को सरकारी अस्पताल इलाज हेतु लाया गया था. गुलदार के हमले से घायल महिला ने अस्पताल आने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 4:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details