खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित जंगल में गुलदार के हमले से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. 35 वर्षीय महिला गीता देवी राणा अपने पति के साथ चारा लेने गई थी. वहीं, घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल खटीमा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
खटीमा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार, खटीमा के खेततसंडा मुस्ताजर गांव की गीता राणा नाम की महिला को जंगल में गुलदार द्वारा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसके मुआवजे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों को जंगल में न जाने हेतु सूचित किया जा रहा है.