गदरपुरःगूलरभोज बोर जलाशय में 27 जनवरी को कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है. वहीं, इस मौके पर जलाशय में बोटिंग का भी शुभारंभ होगा, ताकि पर्यटकों को यहां आकर्षित किया जा सके. साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा.
गदरपुर के गूलरभोज जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का उद्घाटन खेल अरविंद पांडे करेंगे. 27 जनवरी के बाद से जलाशय में बोटिंग की शुरुआत भी हो जाएगी. जिसका लुत्फ स्थानीय लोग और पर्यटक उठा सकेंगे. गूलरभोज बोर जलाशय में बिजली उत्पादन के लिए छोटे-छोटे टर्बाइन भी लगाने की योजना है.