उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गूलरभोज में 27 जनवरी को होगा कार्निवल फेस्टिवल, बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक - गदरपुर कार्निवल फेस्टिवल

गदरपुर के गूलरभोज जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का उद्घाटन खेल अरविंद पांडे करेंगे. 27 जनवरी के बाद से जलाशय में बोटिंग की शुरुआत भी हो जाएगी.

gadarpur news
गुलरभोज जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल

By

Published : Jan 25, 2020, 11:53 PM IST

गदरपुरःगूलरभोज बोर जलाशय में 27 जनवरी को कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है. वहीं, इस मौके पर जलाशय में बोटिंग का भी शुभारंभ होगा, ताकि पर्यटकों को यहां आकर्षित किया जा सके. साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा.

गुलरभोज बोर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल.

गदरपुर के गूलरभोज जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का उद्घाटन खेल अरविंद पांडे करेंगे. 27 जनवरी के बाद से जलाशय में बोटिंग की शुरुआत भी हो जाएगी. जिसका लुत्फ स्थानीय लोग और पर्यटक उठा सकेंगे. गूलरभोज बोर जलाशय में बिजली उत्पादन के लिए छोटे-छोटे टर्बाइन भी लगाने की योजना है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में पहली बार लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, सहित्यकारों से रूबरू हुए बच्चे

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अतुल पांडे ने बताया कि गूलरभोज जलाशय को पर्यटन का दर्जा दिया गया है. ऐसे में अब स्थानीय लोगों को जलाशय के जरिए रोजगार मिल सकेगा. वहीं, दीपाक गोस्वामी ने कहा कि अब यहां दूर-दराज से आए पर्यटक भी यहां बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details