बाजपुर: सिंचाई विभाग के ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में एक अधिकारी और उसके साथ आये व्यक्तियों को रुकवाना इतना भारी पड़ गया कि एक व्यक्ति ने गेस्ट हाउस में लगे हजारों रुपयों के शीशों को ही तोड़ डाला. इससे सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी उपद्रवी व्यक्ति ने अभद्रता की. जिसके बाद हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
मेहमान ने अधिकारी गेस्ट हाउस को पहुंचाया नुकसान. बता दें कि बाजपुर के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में एक जूनियर इंजीनियर ने अपने रिश्तेदारों के साथ रुकने के लिए कमरा लिया था. लेकिन जेई के साथ आये व्यक्ति का अचानक मानसिक संतुलन बिगड़ गया. उस व्यक्ति ने गेस्ट हाउस में उत्पात मचा दिया. जिसके चलते मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने गेस्ट हाउस में खिड़कियों ओर दरवाजों पर लगे कीमती शीशों पर जमकर पथराव किया.
पढ़ें:लोकसभा ने संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
जिससे हजारों रुपये के शीशे चकनाचूर हो गए. वहीं सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब भी उपद्रवी व्यक्ति शांत नहीं हुआ उल्टा ज्यादा ही आक्रामक हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति पर काबू पाया और उसे कब्जे में ले लिया.
पढ़ें:टिहरी: ढाई करोड़ की लागत से बनेगा नया आईसीयू, विधायक ने किया शिलान्यास
वहीं सिंचाई विभाग के जेई एवं गेस्ट हाउस इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस का कमरा विभागीय जेई को उनके रिश्तेदारों के साथ रुकने के लिए दिया गया था. लेकिन मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने गेस्ट हाउस में लगे शीशों पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया. जिससे करीब 60 से 65 हजार का नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने विभागीय जेई से जुर्माना वसूलने की बात भी कही है.