काशीपुरःउधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में जीएसटी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान व्यापारियों में अफरा तफरी मची रही. इस दौरान टीम ने 5 जगहों को सील कर दिया. साथ ही अन्य दुकानों से बरामद पेपर और मुहरों को अपने कब्जे में लिया है. वहीं, जीएसटी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Jaspur GST Team Raid: जसपुर में जीएसटी टीम की छापेमारी, 5 जगहों को किया गया सील - जसपुर में जीएसटी टीम की छापेमारी
उधम सिंह नगर के जसपुर में व्यापारियों में उस वक्त हड़कंप गया, जब जीएसटी की टीम ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर रणवीर सिंह की मानें तो टीम ने 5 जगहों को सील किया है. इसके अलावा कई दुकानों से कुछ कागजात भी मिले हैं.
![Jaspur GST Team Raid: जसपुर में जीएसटी टीम की छापेमारी, 5 जगहों को किया गया सील Jaspur GST Team Raid](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17913123-thumbnail-4x3-gst.jpg)
बता दें कि लंबे समय से जसपुर में टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी. जिसका संज्ञान लेते हुए जीएसटी की टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों पर कई टीम ने एक साथ छापेमारी की. जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के डर से कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों को भी बंद कर दिया. जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर रणवीर सिंह ने बताया कि 28 स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है. पिछले काफी लंबे समय से इस पर काम किया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंःANM Recruitment: जल्द 824 एएनएम की होगी भर्ती, CM देंगे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
उन्होंने बताया कि पूरे कार्रवाई के दौरान 5 जगहों को सील कर दिया गया है. बाकी जगह से कुछ पेपर और मुहरें मिली हैं. अब उनका सत्यापन किया जाएगा. साथ ही आकड़ों का भी मिलान जाएगा. टैक्स के मामले में कुछ वकील भी शामिल हैं. वहीं, उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, छापेमारी की भनक लगते ही कई दुकानदार शटर गिराकर भाग खड़े हुए. आरोप है कि जो कई व्यापारियों ने टैक्स चोरी की है.
ये भी पढ़ेंःNitin Gadkari in Haridwar: देर रात हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, हाईवे निर्माण कार्य का लिया जाजया