उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां खुलेगा मत्स्य विभाग का ग्रोथ सेंटर, शिकायतों और सूचना के लिए सिंगल विंडो सिस्टम - fisheries department open in kashipur

मत्स्य विभाग की ओर से 38 लाख की लागत से ग्रोथ सेंटर बनाया जाएगा. सेंटर में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सूचना और निवारण केंद्र भी खोला जाएगा.

fish
मत्स्य विभाग

By

Published : Feb 14, 2020, 10:58 PM IST

काशीपुर: बांसखेड़ा खुर्द में मत्स्य विभाग की ओर से 38 लाख की लागत से ग्रोथ सेंटर बनाया जाएगा. सेंटर में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सूचना और निवारण केंद्र भी खोला जाएगा. जिससे किसान कृषि क्षेत्र की शिकायतें या सूचना दर्ज करा सकेंगे.

मत्स्य विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि विभाग की ओर से एक ही स्थान पर मत्स्य बीज और मत्स्य आहार आदि के लिए ग्रोथ सेंटर बनाने की पहल हो रही है. ग्रोथ सेंटर बनने के बाद स्वयं सहायता समूह को इसके संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा. काशीपुर में मछली मंडी होने से प्रदेश की सीमा से लगी मुरादाबाद मंडी में भी मछलियों का आयात और निर्यात हो सकेगा. इससे प्रतिवर्ष एक करोड़ की आय होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:पुलवामा@1 सालः शहीद वीरेंद्र को दी श्रद्धांजलि, शहीद का दर्जा न दिए जाने पर परिजनों ने जताया दुख

ग्रोथ सेंटर में कृषि संबंधित जैसे मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विकास विभाग और कृषि विभाग आदि जैसी विभागों की शिकायतें और सूचना सिंगल विंडो के माध्यम से ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details