उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में आज गूंजेगी शहनाई, 11 निर्धन कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह - काशीपुर सामूहिक विवाह समाचार

काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में आज शहनाई गूंजेगी. मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था मंदिर में 11 निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह संपन्न कराएगी. संस्था अब तक 122 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है. बारात रामलीला मैदान से निकलेगी.

Group marriage
काशीपुर समाचार

By

Published : Nov 4, 2022, 7:31 AM IST

काशीपुर: शहर में बीते वर्षों की तरह मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था द्वारा आज 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. सामूहिक विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज सभी निर्धन कन्याओं का विवाह पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जायेगा. यह जानकारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दी गयी.

आपको बता दें कि काशीपुर में मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह की शुरुआत वर्ष 2015 से की गई थी. बीते 2 वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सामूहिक विवाह का आयोजन नहीं किया गया था. इस वर्ष 6 वां सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है. संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार एडवोकेट ने बताया कि उनके पिता समाजसेवी स्व. बाबूराम ने जो परंपरा आरंभ की थी वह उसे आगे बढ़ा रहे हैं.

आनंद कुमार ने कहा कि इस पुनीत कार्य में उन्हें सभी का सहयोग मिल रहा है जिससे वह उत्साहित हैं. इसी क्रम में आज 4 नवंबर को भी संस्था द्वारा सामूहिक विवाह नामक यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. समिति के महासचिव सुरेश शर्मा ने बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था द्वारा अब तक कराये गये सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2019 तक समिति की ओर से 122 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जा चुका है. आज 4 नवंबर को 11 कन्याओं के विवाह के बाद संस्था 6 सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में 133 कन्याओं का विवाह करा चुकी होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सवा लाख दीदियां बनेंगी लखपति, इगास पर्व पर सीएम धामी आज लॉन्च करेंगे योजना

सुरेश शर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह दस बजे रामलीला मैदान से 11 दूल्हों की सामूहिक बारात निकलेगी जो कि चैती मंदिर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी के मंदिर तक पहुंचेगी. समस्त वैवाहिक कार्यक्रम मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री के द्वारा संपन्न कराये जायेंगे. सामूहिक विवाह समारोह के लिए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व अन्य आवश्यक कार्य में सहयोग दिया जा रहा है. राजकीय चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य संबंधी एहतियात के तौर पर एक मोबाइल चिकित्सा वाहन की भी व्यवस्था की गई है. मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि सामूहिक विवाह एक पुण्य काम है. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details