बाजपुर: गदरपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पोता और नातिन बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं. इस दौरान बुजुर्ग महिला की पिटाई करते वक्त किसी ने देख लिया और घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना बीती तीन जनवरी की बताई जा रही है.
बता दें कि घटना उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना अंतर्गत ग्राम मकरंदपुर की है, जहां इंसानियत और रिश्तों की हदें उस वक्त पार कर दी गईं, जिस वक्त सरेआम एक बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई. घटना के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने पोते और नातिन की ये सारी करतूत वीडियो में कैद कर ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.