उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: रिश्ते शर्मसार, नातिन-पोते ने की बुजुर्ग महिला की पिटाई - granddaughter and grandson beaten old women

गदरपुर थाना ग्राम मकरंदपुर में एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बुजुर्ग महिला को पोता और नातिन पिटाई कर रहे हैं.

bazpur
नातिन और पोता कर रहा था बुजुर्ग महिला की पिटाई

By

Published : Jan 9, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 3:22 PM IST

बाजपुर: गदरपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पोता और नातिन बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं. इस दौरान बुजुर्ग महिला की पिटाई करते वक्त किसी ने देख लिया और घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना बीती तीन जनवरी की बताई जा रही है.

नातिन-पोते ने की बुजुर्ग महिला की पिटाई

बता दें कि घटना उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना अंतर्गत ग्राम मकरंदपुर की है, जहां इंसानियत और रिश्तों की हदें उस वक्त पार कर दी गईं, जिस वक्त सरेआम एक बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई. घटना के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने पोते और नातिन की ये सारी करतूत वीडियो में कैद कर ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें:अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहीं सड़कें, विधायक के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से घर के गेट पर बुजुर्ग महिला की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल होता देख गदरपुर पुलिस हरकत में आ गई. मामले की छानबीन कर आरोपी को थाने लाकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details