उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश चंद्र गहतोड़ी का काशीपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, पार्टी और जनता का जताया आभार - kailash chandra gahtori

दर्जा धारी मंत्री और वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कैलाश चंद्र गहतोड़ी (kailash chandra gahtori) का काशीपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया. इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी है, उसका बखूबी निर्वहन करेंगे.

kailash chandra gahtori
कैलाश चंद्र गहतोड़ी

By

Published : Jun 17, 2022, 9:43 PM IST

काशीपुर:पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के लिए चंपावत सीट छोड़ने का इनाम मिला है. गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जाधारी मंत्री का ओहदा दिया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद काशीपुर पहुंचे कैलाश चंद्र गहतोड़ी का जोरदार स्वागत किया गया.

काशीपुर पहुंचे कैलाश चंद्र गहतोड़ी (kailash chandra gahtori) सबसे पहले मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पहले से ही मौजूद पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुरादाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर जमा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद गहतोड़ी रामनगर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां से वह अपने आवास के लिए रवाना हुए. तत्पश्चात कुंडेश्वरी रोड स्थित साईं मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

कैलाश चंद्र गहतोड़ी का भव्य स्वागत.

इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी है, उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. मेरा प्रयास रहेगा कि वन विकास निगम के स्वरूप को एक अच्छे रूप में ले जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि काशीपुर के लिए वह तन-मन-धन से समर्पित हैं. काशीपुर की जनता ने उन्हें धन दौलत तथा स्वागत प्रदान की है. वह सदैव काशीपुर की देवतुल्य जनता के ऋणी रहेंगे.
पढ़ें- कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार ने बनाया दर्जाधारी मंत्री, वन विकास निगम की सौंपी जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक वाली के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर गहतोड़ी ने कहा कि बीजेपी बड़े दिल वाली पार्टी है. उसने सभी को अपने अंदर समाहित किया है. दीपक बाली के अलावा चंपावत विधानसभा में काफी संख्या में कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी में बहुत अच्छा होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details