सितारगंज: उधम सिंह नगर के सितारगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुरुग्राम में सरकारी राशन की दुकान से फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत मिली. जिसके बाद उप ग्राम प्रधान सुकुमार मंडल ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की. मामले में कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
ग्राम पंचायत अधिकारी ने बना डाले 530 फर्जी राशन कार्ड, दर्ज हुई FIR - uttarakhand news
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मिलीभगत से 530 फर्जी राशन कार्ड बन गए और उन पर राशन भी उठाया गया. अब मामले में डीएम ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
फर्जी राशन कार्ड का मामला आया सामने.
बता दें कि, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2012 से 2015 तक बने सभी राशन कार्डों की जांच की. जिसमें 530 राशनकार्ड फर्जी पाए जाने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया. साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कर दी गई है.
इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज हो गया है. इसके अलावा जल्द ही सस्ता गल्ला विक्रताओं पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी.