उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की जनसभा में कुंजवाल ने किसानों की आत्महत्या पर जताया चिंता - उत्तराखंड राजनीति

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रविवार को सितारगंज के विष्टि गांव पहुंचकर गुरुद्वारे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विष्टि गांव के एक किसान ने आत्महत्या किया है वो काफी चिंता का विषय है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल

By

Published : Mar 31, 2019, 8:15 PM IST

सितारगंजः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसी को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश जोशी सितारगंज के विष्टि गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कुंजवाल ने किसानों की आत्महत्या पर चिंता जताया. साथ ही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जानकारी देते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल.


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रविवार को सितारगंज के विष्टि गांव पहुंचे. जहां पर किसानों ने कुंजवाल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गुरुद्वारे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विष्टि गांव के एक किसान ने आत्महत्या किया है वो काफी चिंता का विषय है. आजादी के दौरान बीजेपी ने अंग्रेजों का साथ दिया है, वो राष्ट्रवाद मानते हैं. कांग्रेस के साथ ही राष्ट्रवाद का नाम जुड़ा है, कांग्रेस ने ही देश को आजादी दिलाई है.

ये भी पढे़ंःमंच पर भाषण देने पहुंचे प्रीतम का माइक ने छोड़ा साथ तो बीजेपी पर उतारा गुस्सा

वहीं, पीएम मोदी पर निशाने साधते हुए कहा कि मोदी झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. जनता मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को देख चुकी है. साथ ही कहा कि यहां से हरीश रावत जीत हासिल करेंगे. केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details