उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर पंतनगर पहुंचे राज्यपाल, कृषि विश्वविद्यालय में म्यूजियम का किया शुभारंभ - gurmit singh visit Pantnagar Agricultural University

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के नाहेप भवन में तैयार म्यूजियम का शुभारंभ कर धरोहरों का अवलोकन किया. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर खुशी भी जाहिर की.

gurmit singh visit Pantnagar Agricultural University
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पंतनगर म्यूजियम का शुभारंभ किया

By

Published : Nov 22, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 5:31 PM IST

रुद्रपुरःराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Lt General Gurmit Singh) दो दिवसीय दौरे पर पंतनगर पहुंचे. जहां उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के नाहेप भवन में तैयार पंतनगर म्यूजियम का शुभारंभ किया. इस दौरान राज्यपाल ने म्यूजियम में रखे धरोहरों का अवलोकन भी किया. साथ ही म्यूजियम की पुस्तिका का विमोचन भी किया. वहीं, उन्होंने कल्याण सोना और सोनालिका प्रजाति के गेहूं के बीज की जानकारी भी ली.

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह आज गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (GB Pant University Of Agriculture And Technology) पंतनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना यानी नाहेप (national agricultural higher education project) में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही म्यूजियम का भी लोकार्पण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को देखकर खुशी भी जाहिर की.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पंतनगर म्यूजियम का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ेंःGallantry Awards 2021: उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र

बता दें कि राज्यपाल गुरमीत सिंह (Gurmit Singh) दो दिवसीय पंतनगर दौरे पर हैं. आज राज्यपाल दिल्ली से स्टेट प्लेन से उड़ान भरकर 12.15 बजे बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वे कार के जरिए जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय रवाना हुए. विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने उनका स्वागत किया. दोपहर भोजन के बाद राज्यपाल ने बीएसपीसी में प्रस्तावित बीज विधायन सयंत्र की आधार शिला रखी.

वहीं, राज्यपाल ने विभिन्न महाविद्यालयों और शोध केंद्रों का भ्रमण किया. आज रात्रि प्रवास पंतनगर में ही करेंगे. मंगलवार सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक राज्यपाल का स्टार्टअप व इन्क्यूबेशन के लोगों के साथ बैठक है. जबकि, 11 बजे से गांधी हॉल में प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित 'प्रोग्रेसिव फार्मर्स वर्कशॉप' में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Nov 22, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details