रुद्रपुरःराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Lt General Gurmit Singh) दो दिवसीय दौरे पर पंतनगर पहुंचे. जहां उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के नाहेप भवन में तैयार पंतनगर म्यूजियम का शुभारंभ किया. इस दौरान राज्यपाल ने म्यूजियम में रखे धरोहरों का अवलोकन भी किया. साथ ही म्यूजियम की पुस्तिका का विमोचन भी किया. वहीं, उन्होंने कल्याण सोना और सोनालिका प्रजाति के गेहूं के बीज की जानकारी भी ली.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह आज गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (GB Pant University Of Agriculture And Technology) पंतनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना यानी नाहेप (national agricultural higher education project) में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही म्यूजियम का भी लोकार्पण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को देखकर खुशी भी जाहिर की.