रुद्रपुरःराज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को उधमसिंह नगर के पंतनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की गई. उन्होंने कहा कि 82 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली है.
राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर व नए वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्या-क्या तैयारी की गई है, उसकी समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि जिले में 82 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसानों की सूची तैयार की जाए जिन्होंने इस जिले को फूड बाउल क्षेत्र बनाने में अपना अहम योगदान दिया है.