नानकमत्ता:पूरे देश में गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं, पंजा साहिब के दर्शनों के बाद सभी को गुरु के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. बता दें कि गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर नानकमत्ता साहिब में भव्य दीवान सजाया गया है.
नानकमत्ता पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, गुरुद्वारे में टेका मत्था - गुरुद्वारे में टेका मत्था
गुरू नानक जी के 550वीं जयंती के उतराखंड के राज्यपाल ने गुरूद्वारा पंजा साहिब मे मत्था टेका, वहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह मामा ने गुरुद्वारा पंजा साहिब के इतिहास से राज्यपाल को अवगत कराया. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव पूरे समाज को सत्य का संदेश देने का काम किया था और आज जरूरत है हम उनके संदेश को अपने जीवन मे आत्मसात करें.
ऐसे में राज्यपाल बेबी रानी मोर्य नानकत्ता पहुंची थी. इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह मामा से राज्यपाल ने गुरुद्वारा पंजा साहिब के इतिहास के बारे में चर्चा की. पंजा साहिब में हाजिरी लगाने के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव पूरे समाज को सत्य का संदेश देने का काम किया था.
ऐसे में हम सभी को उनके द्वारा बताए गए सत्य मार्ग पर चलना चाहिए. राज्यपाल मौर्य ने कहा कि गुरु नानक देव महाराज जी की वाणी को सभी को अपने मन में उतारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी नशे के दलदल की फंसती ओर जा रही है. जो कि चिंता का विषय है.