उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर यूनिवर्सिटी में हड़ताल को लेकर सरकार सख्त, CM त्रिवेंद्र ने कड़ी कार्रवाई के दिए संकेत

पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की जारी हड़ताल पर सरकार एक्शन के मूड में है. हड़तालियों पर की जाएगी कार्रवाई.

CM त्रिवेंद्र

By

Published : Aug 31, 2019, 8:29 AM IST

खटीमाः हड़ताली प्रदेश बन चुके उत्तराखंड में अब हड़ताल पर सरकार ने नकेल कसने का मन लिया है. पंतनगर में यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की हड़ताल पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते छात्रों का एक सत्र बर्बाद होने पर मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर नाराजगी जताते हुए एक्शन लेने की बात कही है.

हड़तालियों पर गिरेगी गाज.

गौरतलब है कि राज्य निर्माण के बाद से उत्तराखंड में सरकारी संगठनों और सिडकुल में मजदूर संगठनों द्वारा लगातार हड़ताल के चलते उत्तराखंड हड़ताली प्रदेश के रूप में तब्दील हो चुका है. जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः ब्रेक फेल होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त, युवक गंभीर रूप से घायल

नानकमत्ता में एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों द्वारा पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते छात्रों का एक सत्र खराब होने का मुद्दा उठाने पर मुख्यमंत्री ने हड़ताल पर नाराजगी जताई.

उन्होंने कहा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा और वह स्वयं इस मामले में सख्त एक्शन लेंगे. यदि शिक्षकों को परेशानी है तो वह सरकार से बात करें, लेकिन उनकी हड़ताल की वजह से शिक्षण सत्र बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details