खटीमाः हड़ताली प्रदेश बन चुके उत्तराखंड में अब हड़ताल पर सरकार ने नकेल कसने का मन लिया है. पंतनगर में यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की हड़ताल पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते छात्रों का एक सत्र बर्बाद होने पर मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर नाराजगी जताते हुए एक्शन लेने की बात कही है.
गौरतलब है कि राज्य निर्माण के बाद से उत्तराखंड में सरकारी संगठनों और सिडकुल में मजदूर संगठनों द्वारा लगातार हड़ताल के चलते उत्तराखंड हड़ताली प्रदेश के रूप में तब्दील हो चुका है. जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.