रुद्रपुर:सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित जानकारियां अमेरिकी कंपनी आईबीएम द्वारा दी जाएगी. शिक्षा विभाग और आईबीएम कंपनी के बीच एमओयू भी साइन हो गया है. जनपद के 30 विद्यालयों का चयन किया गया है. इस योजना में जिले के 25 हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे. बच्चे कंप्यूटर कोडिंग के माध्यम से बौद्धिक विकास के साथ ही गेम, एप्लीकेशन आदि बनाएंगे.
अमेरिकी कंपनी बच्चों को सिखाएगी कंप्यूटर कोडिंग और डिजाइन. जनपद की छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा अमेरिकी की कंपनी आईबीएम प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कंप्यूटर कोडिंग और गेम एप्लिकेशन के बारे मे सिखाया व पढ़ाया जाएगा. ताकि छात्राओं के भविष्य एवं करियर को देखते हुए उन्हें और अधिक विकल्प उपलब्ध हो सकें. पहले चरण में जनपद के 30 माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है. जिसमे रुद्रपुर ब्लॉक से 6, बाजपुर ब्लॉक के 3, गदरपुर ब्लॉक के 6, जसपुर के पांच, खटीमा के सात, सितारगंज के दो और काशीपुर के एक विद्यालय शामिल है.
चयनित स्कूलों के करीब 25 हजार छात्रों को वर्तमान शिक्षा के साथ ही जीवन कौशल स्टेम आधारित शिक्षण, समस्या समाधान, कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं स्व अनुभूति आदि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा.कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के सशक्त करियर के लिए डिजिटल प्रवाह, कोडिंग सहित अन्य कौशल के माध्यम से उनकी क्षमता एवं योग्यता का विकास किया जाएगा. इसके अलावा योग्य छात्राओं को कोडिंग एवं अग्रिम शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.
पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए बजट किया जारी
मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि राज्य स्तर पर अमेरिकी कंपनी आईबीएम से एमओयू साइन हुआ है. जिसके तहत जनपद के सभी विकासखंडों के 30 स्कूलों का चयन किया गया है. जिसमें बच्चों को कंप्यूटर संबंधित आधारभूत ज्ञान दिया जाएगा. इससे बच्चों का कंप्यूटर के प्रति झुकाव बढ़ेगा और अंकगणित, इंग्लिश आदि विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी. इस योजना के तहत मुख्य रूप से बालिकाओं पर फोकस किया जा रहा है, दूसरे चरण में ऐसे विद्यालयों को लिया जाएगा जिनमें छात्र-छात्राओं का एक साथ अध्ययन करता है.