उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजकीय चिकित्सालय को मिली सरकारी एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी राहत - Government ambulance

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय को ये सरकारी एंबुलेंस भेंट की है. उनका कहना है कि कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने ये एंबुलेंस चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई है.

Kashipur
काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में सरकार ने कराई एंबुलेंस मुहैया

By

Published : Jul 19, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:11 PM IST

काशीपुर: प्रदेश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसी के मद्देननजर रविवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई एंबुलेंस भेंट की है. इस दौरान चीमा ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस के आने से क्षेत्र कि जनता को काफी राहत मिलेगी.

राजकीय चिकित्सालय को मिली सरकारी एंबुलेंस

वहीं, मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि काफी समय से सरकारी अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस तो थी, लेकिन सरकारी एंबुलेंस नहीं थी, जिसको लेकर सरकार ने अब अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था की है. एंबुलेंस आने से यहां गरीबों को काफी सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा कि जो पेशेंट मुरादाबाद दिल्ली हल्द्वानी के लिए रेफर किए जाते थे, उनको पहले प्राइवेट एंबुलेंस का खर्चा उठाना पड़ता था, लेकिन अब सरकारी एंबुलेंस आने से गरीबों को काफी राहत मिलेगी.

पढ़े-राम मंदिर के नक्शे में होगा बदलाव, शिलान्यास के लिए पीएमओ को भेजी गईं तारीखें

उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने सारे हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर की व्यवस्था की है. कुछ जगहों पर वेंटिलेटर नहीं पहुंच पाए हैं, वहां भी जल्द ही व्यवस्था बना ही जाएगी. विधायक ने कहा कि हम तो यह चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति वेंटिलेटर तक न पहुंचे, उससे पहले वे स्वस्थ होकर अपने घर लौट जाए. वह ऐसी कामना करते हैं.

Last Updated : Jul 19, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details