काशीपुर: प्रदेश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसी के मद्देननजर रविवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई एंबुलेंस भेंट की है. इस दौरान चीमा ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस के आने से क्षेत्र कि जनता को काफी राहत मिलेगी.
वहीं, मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि काफी समय से सरकारी अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस तो थी, लेकिन सरकारी एंबुलेंस नहीं थी, जिसको लेकर सरकार ने अब अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था की है. एंबुलेंस आने से यहां गरीबों को काफी सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा कि जो पेशेंट मुरादाबाद दिल्ली हल्द्वानी के लिए रेफर किए जाते थे, उनको पहले प्राइवेट एंबुलेंस का खर्चा उठाना पड़ता था, लेकिन अब सरकारी एंबुलेंस आने से गरीबों को काफी राहत मिलेगी.