उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने पूरा किया पुलवामा शहीद के परिवार से किया वादा, पत्नी को मिली सरकारी नौकरी - announcement of martyr family help

आतंकवादी हमले में खटीमा के मोहम्मदपुर बुढ़िया गांव के वीरेंद्र सिंह राणा देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. परिवार की सहायता के रूप में राज्य सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की थी, जिसको प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है.

प्रदेश सरकार ने शहीद के परिजनों को दी 25 लाख की मदद.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 12:29 PM IST

खटीमा: पुलवामा हमले में शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिजनों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने आर्थिक सहायता और नौकरी की घोषणा की थी. 5 महीने बाद विजय दिवस के मौके पर सरकार ने पूरा कर दिया है. पुलवामा हमले में शहीद वीरेंद्र राणा के घर जाकर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया. साथ ही शहीद की पत्नी को खटीमा तहसील में अनुसेवक की नौकरी का पत्र सौंपा.

आतंकवादी हमले में खटीमा के मोहम्मदपुर बुढ़िया गांव के वीरेंद्र सिंह राणा देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. परिवार की सहायता के रूप में राज्य सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की थी, साथ ही शहीद की पत्नी को नौकरी देने का वादा किया था. जिसके बाद 26 जुलाई विजय दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया.

प्रदेश सरकार ने शहीद के परिजनों को दी 25 लाख की मदद.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा शहीद के घर पहुंचकर घोषणा की थी कि शहीद वीरेंद्र के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. इसके बाद विजय दिवस के मौके पर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा. साथ ही शहीद की पत्नी रेनू सिंह को राज्य सरकार की ओर खटीमा तहसील में अनुसेविका के रूप में नौकरी का पत्र भी दिया गया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, बोले- सिनेमा के प्रति गंभीर नहीं प्रदेश सरकार

वहीं, शहीद के गांव के स्कूल का नाम शहीद वीरेंद्र सिंह के नाम पर रखा गया है. साथ ही शहीद के गांव में विधायक निधि से शहीद द्वार का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा शहीद के परिवार की मांग के अनुसार, प्रतापपुर शहीद के घर आने वाली सड़क का नाम शहीद वीरेंद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details