खटीमा: ऋषिकेश की तरह चंपावत जिले के टकनपुर में भी प्रस्तावित 50 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. जिला प्रशासन ने चिकित्सालय के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पर्याप्त भूमि उपलब्ध करा दी है.
केंद्र सरकार की योजना के तहत 2014 में चंपावत के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में 50 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बनाना स्वीकृत किया था. साथ ही इसके लिए केंद्र सरकार से करीब तीन करोड़ का बजट भी राज्य सरकार को अवमुक्त हुआ था. जिसके बाद इस अस्पताल के निर्माण के लिए टनकपुर नगर की शारदा कॉलोनी में भूमि प्रस्तावित की गई थी. कार्यदायी संस्था ने जब भूमि का सर्वे किया तो चयनित भूमि भवन निर्माण के लिए तो उपयुक्त पाई गई लेकिन भवन के नक्शे के लिहाज से भूमि का कम क्षेत्रफल निर्माण में बाधक बन गया था.