बाजपुर:प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए नए-नए उपाय निकाल रहे हैं. इसी बीच बाजपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना मरीजों को लेकर जाने वाली सरकारी एंबुलेंस में मरीजों की जगह उनके कपड़े ले जाए जा रहे थे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना मरीजों को एंबुलेंस में बैठा लिया और उपचार के लिए रुद्रपुर ले गए.
सरकारी एंबुलेंस में मरीज की जगह ले जा रहे थे कपड़े ! बता दें कि बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी एक युवक इलाज के लिए दिल्ली गया था. उसकी बीते दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना मरीज के परिवार के 15 सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी एंबुलेंस में मरीजों की जगह उनके कपड़ों को भर दिया. मरीजों को निजी वाहन में बैठाकर ले जाया जा रहा था. जिसके बाद लोगों और मीडियाकर्मियों ने इस मामले को लेकर सवाल उठाया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल निजी वाहन से मरीजों को निकाल कर एंबुलेंस में बैठा दिया और उन्हें रुद्रपुरकोविड केयर सेंटर में ले गए.
पढ़ें:रुद्रपुर: खबर से खुली विधायक और अधिकारी की नींद, बदहाल सड़क का किया निरीक्षण
एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि मीडिया द्वारा उन्हें मामले से अवगत कराया गया है. इसकी जानकारी सीएमएस से की जाएगी. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.