उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर साहब तनख्वाह ले रहे सरकार की, सेवा दे रहे प्राइवेट अस्पताल में - डॉ. पीके ठाकुर सीएमएस

अभी तक आपने सरकारी डॉक्टरों के पहाड़ में नौकरी करने से कतराने के मामले तो सामने सुने होंगे, लेकिन अब तराई में डॉक्टर ड्यूटी टाइम में प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाकर अपने सेवा देकर मोटी कमाई कर रहे हैं.

खटीमा

By

Published : Sep 5, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 1:10 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में डॉक्टरों की मनमानी का मामला सामने आया है. यहां के डॉक्टर तनख्वाह तो सरकारी ले रहे हैं, लेकिन अस्पताल छोड़कर निजी अस्पताल में इलाज करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने डॉक्टर की यह करतूत अपने कैमरे में कैद की है.

सरकारी डॉक्टर प्राइवेट हॉस्पिटल में कर रहे इलाज,

उत्तराखंड में जहां सरकारी डॉक्टरों के पहाड़ पर चढ़ने से कतराने के मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं, उधम सिंह नगर की खटीमा तहसील स्थित नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस पीके ठाकुर ड्यूटी टाइम में निजी अस्पताल में इलाज करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. खटीमा नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. डीके ठाकुर एनेस्थीसिया के डॉक्टर हैं.

गुरुवार को जब डॉ. पीके ठाकुर सरकारी हॉस्पिटल ड्यूटी टाइम में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए एनेस्थीसिया देने जा रहे थे, तो ईटीवी भारत ने उनकी यह करतूत कैमरे में कैद कर ली. ऑपरेशन खत्म होने के बाद डॉक्टर जब बाहर आए तो उन्होंने कहा कि इस इस अस्पताल के डॉक्टर के पिता हार्ट पेशेंट है. तबीयत खराब होने पर उनको फोन आया और वे यहां ट्रीटमेंट देने आए हैं.

पढ़ें- मिड-डे मील का REALITY CHECK, बच्चों ने खाने के बारे में कही ये बात

दरअसल, खटीमा नागरिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक ड्यूटी टाइम में प्राइवेट हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया देकर कर रहे हैं मोटी कमाई कर रहे हैं. वहीं, जब इस से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने इस मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है. जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 5, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details