खटीमा:जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अनियमितताओं को लेकर पूर्ति विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. इसी कड़ी में पूर्ति विभाग ने एसडीएम विजयनाथ शुक्ला के आदेश पर शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्ति विभाग को चार दुकानें बंद मिलीं. जिनका चालान काटा गया.
बता दें कि एसडीएम के आदेश पर पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह धामी और हयात सिंह बुंगला ने सरकारी सस्ते गल्ले की 24 दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दुकानों से मानक के अनुसार जनता को राशन दिए जाने की जांच की. इस दौरान अधिकारियों को 4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें बंद मिलीं. जिसका उन्होंने चालान किया.