उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, BCCI को भेजा गया इन मैदानों का प्रस्ताव - हाइलैंडर एकेडमी काशीपुर

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी, बिहार ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी समेत बीसीसीआई के अन्य टूर्नामेंट के लिए रामनगर रोड स्थित हाइलैंडर एकेडमी काशीपुर का नाम भी प्रस्ताव के लिए भेजा है. जिसकी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.

हाइलैंडर एकेडमी काशीपुर, Uttarakhand cricket lovers

By

Published : Aug 18, 2019, 9:01 AM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. क्रिकेट प्रमियों को जल्द ही रामनगर रोड स्थित हाइलैंडर एकेडमी काशीपुर में रणजी ट्रॉफी, बिहार ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी समेत बीसीसीआई के अन्य टूर्नामेंट के मैचों का लुत्फ उठाने को मिल सकता है. क्रिकेट जानकारों के मुताबिक उत्तराखंड राज्य की टीम सिलेक्शन के लिए राज्य के सभी जिलों में ट्रायल जल्दी ही शुरू होने वाले हैं.

उत्तराखंड में बीसीसीआई के आगामी मैचों के लिए काशीपुर की रामनगर रोड स्थित हाईलैंडर एकेडमी सहित 7 स्थानों का प्रस्ताव भेजा गया है. गौर हो कि आगामी सत्र में बीसीसीआई के 100 मैच होने हैं. बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी मैच कूच बिहार ट्रॉफी एवं विजय मर्चेंट ट्रॉफी आदि अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए आयोजन स्थलों का चयन हो चुका है.

पढ़ें- ... और ये वीरान होता ताकुला का गांधी मंदिर

बीसीसीआई को इन मैदानों का भेजा गया प्रस्ताव

  1. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर.
  2. अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून.
  3. कसिगा स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून.
  4. सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून.
  5. तनुष क्रिकेट एकेडमी, देहरादून.
  6. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज. रायपुर.
  7. हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी, काशीपुर.

इन मैदानों में बीबीसीआई को रणजी, विजय मर्चेंट, कूच बिहार समेत अन्य टूर्नामेंट के मैचों का प्रस्ताव भेजा गया है. अब स्थानीय प्रतिनिधियों को बीसीसीआई की मंजूरी का इंतजार है. बता दें, अब सिर्फ यह घोषित होना है कि कौन-सा मैच कहां होना है. जिसकी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. वही उत्तराखंड की टीम चुने जाने की प्रक्रिया इसी माह पूरी की जायेगी. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों में ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details