उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में गोल्ज्यू संदेश यात्रा का श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत, लिया ये संकल्प

गोल्ज्यू संदेश यात्रा बुधवार को उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंची. जहां पर श्रद्धालुओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और भगवान गोल्ज्यू के दर्शन किए.

golju Sandesh Yatra
रुद्रपुर

By

Published : May 5, 2022, 11:41 AM IST

रुद्रपुर:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा बुधवार को रुद्रपुर पहुंची. यात्रा के पहुंचने पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने गोल्ज्यू भगवान के दर्शन किए. इस मौके पर शैल परिषद के लोगों ने तराई की धरती पर गोल्ज्यू भगवान का मंदिर बनाए जाने का प्रण लिया.

बता दें, मुनस्यारी के बौना गांव से शुरू हुई गोल्ज्यू संदेश यात्रा बुधवार शाम रुद्रपुर पहुंची. शैल परिषद परिसर में डीएम, एसएसपी, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ शैल संस्था से जुड़े लोगों ने यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत कर गोल्ज्यू भगवान के दर्शन किये. इस दौरान रुद्रपुर में भी भव्य गोल्ज्यू मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया.
पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: फीडबैक में देहरादून फिसड्डी, रुद्रपुर की हालत सबसे खराब

यात्रा की अगुवाई कर रहे अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया (Ganesh Singh Martolia) ने बताया कि 25 अप्रैल को शुरू हुई यात्रा 2 हजार 200 किलोमीटर का सफर तय कर 6 मई को घोड़ाखाल में समाप्त होगी. इस दौरान गोल्ज्यू यात्रा 150 गांव और कस्बों से गुजरेगी. इस यात्रा के जरिए 22 साल के उत्तराखंड का लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड को समृद्ध बनाने और पलायन रोकने के लिए रोडमैप बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details