काशीपुर:पिछले काफी वर्षों से निकाली जा रही मां मनसा देवी की शोभा यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. कई किलोमीटर लंबी मां की शोभायात्रा रविवार दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए मां चामुंडा मंदिर पहुंचेगी. वहां विधिवत पूजा पाठ के बाद वापस देर रात्रि मंदिर भवन में पहुंचकर समाप्त होगी. इससे पूर्व मां मनसा देवी मंदिर में सुबह 8 बजे से विधिवत पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे.
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को काशीपुर में कुमाऊं की विशाल शोभायात्राओं में शुमार मां मनसा देवी की विशाल शोभायात्रा पिछले 43 वर्षों से विधिवत चल रही है. मान्यता है कि मां मनसा देवी अपनी बहन मां चामुंडा से मिलने हर वर्ष अष्टमी के दिन जाती हैं. पिछले 43 सालों से लगातार निकल रही इस शोभायात्रा में हर साल की तरह मां की ये विशाल शोभायात्रा काशीपुर में बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी.