काशीपुर/लक्सर/ मसूरी: देशभर के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सावन मास की महाशिवरात्रि में जगह-जगह भगवान शिव की उपासना की जा रही है. इस मौके पर काशीपुर, लक्सर और मसूरी समेत कई क्षेत्रों के मंदिरों में जाकर शिव भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति की मन्नतें मांग रहे हैं. साथ ही शिवभक्तों के जयकारों से पूरा प्रदेश शिवमय हो गया. वहीं, लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
काशीपुर
इस बार सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हुआ था, जो अब 15 अगस्त के दिन समाप्त होगा. हिंदू धर्म में सावन के महीने में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है. इस अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर, नागनाथ मंदिर, बांसियों वाला मंदिर, हरिशंकर महादेव मंदिर समेत नगर के सभी मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राघवेंद्र नागर के अनुसार, आज का दिन शिव भक्तों के लिए काफी खास होता है. माना जाता है कि सावन की महाशिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव सभी इच्छाएं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं. साथ ही अविवाहितों को अच्छे जीवनसाथी का वरदान भी देते हैं. वहीं, शिवालयों में जय बम भोले की गूंज के साथ पूरा काशीपुर शिवमय हो गया.