उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुए शिवालय

इस बार सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हुआ था, जो अब 15 अगस्त के दिन समाप्त होगा. वहीं, सावन मास की महाशिवरात्रि में जगह-जगह भगवान शिव की उपासना की जा रही है.

सावन के महीने की महाशिवरात्रि आज.

By

Published : Jul 30, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 3:02 PM IST

काशीपुर/लक्सर/ मसूरी: देशभर के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सावन मास की महाशिवरात्रि में जगह-जगह भगवान शिव की उपासना की जा रही है. इस मौके पर काशीपुर, लक्सर और मसूरी समेत कई क्षेत्रों के मंदिरों में जाकर शिव भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति की मन्नतें मांग रहे हैं. साथ ही शिवभक्तों के जयकारों से पूरा प्रदेश शिवमय हो गया. वहीं, लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

सावन के महीने की महाशिवरात्रि आज.

काशीपुर
इस बार सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हुआ था, जो अब 15 अगस्त के दिन समाप्त होगा. हिंदू धर्म में सावन के महीने में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है. इस अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर, नागनाथ मंदिर, बांसियों वाला मंदिर, हरिशंकर महादेव मंदिर समेत नगर के सभी मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राघवेंद्र नागर के अनुसार, आज का दिन शिव भक्तों के लिए काफी खास होता है. माना जाता है कि सावन की महाशिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव सभी इच्छाएं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं. साथ ही अविवाहितों को अच्छे जीवनसाथी का वरदान भी देते हैं. वहीं, शिवालयों में जय बम भोले की गूंज के साथ पूरा काशीपुर शिवमय हो गया.

ये भी पढ़ें:Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video

लक्सर
सावन के महीने की शिवरात्रि का एक अलग ही महत्व है. इसी के चलते लक्सर क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर पतलेश्वर मंदिर और पंचालेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
पंचालेश्वर मंदिर के महंत बावन गिरी जी महाराज ने बताया कि सावन के महीने में प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक किया जाता है. श्रद्धालु सुबह ही मंदिर पहुंचने लगते हैं. प्राचीन पंचमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही यहां दूर-दूर से आकर श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना करते हैं.

ये भी पढ़ें:3 दिन से लापता किसान का अबतक नहीं मिला सुराग, ठुकराल ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शिवरात्रि की धूम देखी जा रही है. सुबह से ही मसूरी के विभिन्न मंदिरों में लोग जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वही मंदिरों में भी शिवरात्रि को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. मसूरी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details