उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंसान तो इंसान यहां तो प्रभु को भी लग रही ठंड, स्वेटर-हीटर बना सहारा - god feeling cold in rudrapur

उधम सिंह नगर जिले के कई मंदिरों में पुजारियों ने भगवान को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े और गर्म भोजन की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं भगवान के सामने हीटर जलते हुए भी देखे जा सकते हैं.

rudrapur
इंसान तो इंसान यहां तो प्रभु को भी लग रही ठंड.

By

Published : Dec 30, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 2:13 PM IST

रुद्रपुर:तराई वाले क्षेत्रों में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे पारा भी लुढ़कता जा रहा है. इस बार ठंड ने इंसानों के साथ-साथ भगवान को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मंदिर में भगवान भी ठंड से बचते देखे जा सकते हैं. जिले के कई मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाने के लिए पुजारियों ने उन्हें गर्म कपड़े पहनाए हैं. इतना ही नहीं, भगवान की प्रतिमाओं के सामने हीटर जलते हुए भी देखे जा सकते हैं.

भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े

वर्तमान में उत्तर भारत मे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं, इस बार ठंड ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. शहर के कई मंदिरों में भगवान ठंड से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इतना ही नहीं, भगवान को हीटर तक का सहारा भी लेना पड़ रहा है. किच्छा के मारवाड़ी धर्मशाला मंदिर और लालपुर स्थित साईं मंदिर में बाबा को ठंड से बचाने के लिए मंदिर कमेटी और श्रद्धालुओं द्वारा गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. साथ ही बाबा के लिए हीटर की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:धनौल्टी: पर्यटकों के लिए बड़ा खतरा बने आवारा जानवर, अलर्ट हुआ प्रशासन

दरअसल, श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करने के लिए मंदिर कमेटी द्वारा भगवान को मौसम की नजाकत को देखते हुए गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. वहीं गर्मी के मौसम में सूती वस्र या पतला सफेद रंग का वस्त्र पहनाया जाता है.

साथ ही भगवान के लिए ठंडे भोजन का भोग लगाया जाता है. इस दौरान मौसम के हिसाब से कमेटी ने भगवान के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था की है और गर्म भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details