खटीमा: पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी आज टनकपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जीएम विनय कुमार ने अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ टनकपुर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया. उन्होंने टनकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म विश्राम गृह, कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय त्रिपाठी ने प्लेटफॉर्म व्यवस्थाओं व सुविधाओ पर संतोष व्यक्त किया. जीएम के टनकपुर आगमन सीमान्त क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रेलवे सेवाओ से सम्बंधित सुविधाओं के सम्बंध में जीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बहुत जल्द टनकपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है. जिसमे सबसे पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस दौड़ने के लिए तैयार खड़ी है. इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी यथाशीघ्र संचालन शुरू हो जाएगा. रेल संचालन से पहले यात्री व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए ही आज वे अपनी टीम के साथ जायजा लेने पहुंचे हैं. जीएम त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूरे देश में रेल संचालन लंबे समय तक बन्द था, जो कि अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. इसी कड़ी में जल्द ही टनकपुर से भी रेल सेवाओ को चालू कर दिया जाएगा.