रामनगर/काशीपुर: उत्तराखंड परिवहन निगम के जीएम ने रविवार को रामनगर में बन रहे प्रदेश के पहले बस पोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर जीएम ने ठेकेदार को भी जमकर फटकार लगाई. वहीं, उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन और महाप्रबंधक संचालन एवं वित्त नियंत्रक काशीपुर रोडवेज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोडवेज डिपो की वर्कशॉप और बस स्टेशन का निरीक्षण किया.
दरअसल, रामनगर में 22 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला बस पोर्ट बन रहा है. ये बस पोर्ट हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. रविवार को इसका निरीक्षण करने के लिए परिवहन निगम के जीएम हर गिरि गोस्वामी रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एआरएम मोहन आर्या से हो रहे निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी भी ली. साथ ही निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से उबरने के बाद अब लगभग 100% बसों का संचालन हो रहा है.