उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप: प्रेमिका ने घर बुलाकर प्रेमी का करवा दिया अपहरण, फिरौती में मांगे 50 हजार - उधमसिंह नगर हनी ट्रैप मामला

उत्तराखंड में एक गिरोह युवाओं को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है. ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है. प्रेमिका ने ही प्रेमी का अपहरण कर दिया. फिरौती में प्रेमी के घरवालों से 50 हजार रुपए की मांग की.

Honey Trap
हनी ट्रैप

By

Published : Sep 11, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 3:38 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिये बुलाया तो वो मिलने चला गया. तभी वहां पहले से मौजूद पांच से छह हथियार बंद बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने प्रेमी के साथ मारपीट की और उससे 50 हजार रुपए की फिरौगी मांगी. हालांकि, तभी रात की गश्त पर निकली पुलिस की जिप्सी को आता देख अपहरणकर्ता भाग गए. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है.

प्रेमिका के झांसे में आया युवक:पूरा मामला नानकमत्ता थाना क्षेत्र का है. ये पूरी घटना पप्पू यादव के साथ घटी है. पप्पू उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और नानकमत्ता में दयाल फर्टिलाइजर में सेल्समैन है. पप्पू यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी फोन पर नगला गांव की लड़की से बातचीत होती थी. लड़की ने उसे मिलने के लिए अपने घर नगला गांव बुलाया था.

पढ़े-दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल, भतीजी को बनाया था हवस का शिकार

बदमाशों के चंगुल में फंसा:पीड़ित के मुताबिक, लड़की के बुलाने पर जब वो अपने दोस्त सुखदेव सिंह के साथ उसके घर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही हथियारों के साथ पांच से छह लोग बैठे हुए थे, जिन्होंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने पप्पू के साथ मारपीट की और फिर उसे बाइक पर बैठकर हरैया जंगल में ले गए. बदमाशों ने उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की है.

इसके बाद पप्पू यादव ने फोन पर अपने किसी दोस्त से बात की और 50 हजार रुपए का इंतजाम करवाया. यादव ने अपने दोस्त सुखदेव को पैसे लेने नानकमत्ता भेज दिया. इसी बीच गश्त कर रही पुलिस जिप्सी ने सायरन बजाया और डर के मारे बदमाश वहां से भाग गए.

पढ़ें-पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 9 लाख

पुलिस जिप्सी के साइरन ने बचाया: बदमाशों के जाने के बाद यादव जैसे-तैसे पुलिस की जिप्सी के पास पहुंचा और उन्हें आपबीती सुनाई. यादव ने पुलिस को बताया कि बदमाश एक युवक को विछुआ गांव निवासी बूटा सिंह कहकर बुला रहे थे. नानकमत्ता पुलिस ने यादव की तहरीर पर बूटा सिंह सहित 5-6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 384, 504 तथा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

सीओ मनोज ठाकुर का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कुछ समय पहले ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से भी सामने आया था. यहां भी प्रेमिका ने प्रेमी को जब मिलने बुलाया तो कुछ लोगों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Sep 11, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details