उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमी ने किया शादी से इनकार, प्रेमिका ने उसके घर जाकर दे दी जान - दिनेशपुर पुलिस की कार्रवाई

दिनेशपुर में एक प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने उसके घर पहुंच कर जहर खा लिया. इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने युवक पर युवती को जहर खिलाने का आरोप लगाया है.

uttarakhand
प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच कर खाया जहर

By

Published : Feb 6, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:45 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी को प्रेमिका से शादी के लिए इनकार करना महंगा पड़ गया. शादी से इनकार करने से खफा महबूबा पहले अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसी के घर में जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं, ग्रामीणों ने प्रेमी पर युवती को जहर खिलाने का आरोप लगाया. साथ ही आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

घटना के बाद गुसाये ग्रामीणों ने देर रात दिनेशपुर थाने के बाहर शव रख कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी युवती का प्रेम प्रसंग दिनेशपुर बाजार निवासी एक युवक से पिछले 6 सालों से चल रहा था. जब युवती ने प्रेमी से शादी करने को कहा तो उसने पल्ला झाड़ लिया.

प्रेमी ने किया शादी से इनकार.

जिसके बाद कल देर शाम युवती प्रेमी के घर पहुंची और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जैसे ही युवक को इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. अनान-फानन में युवक और उसके परिजन युवती को दिनेशपुर के निजी अस्पताल ले गए. साथ ही मामले की सूचना युवती के परिजनों को दी.

ये भी पढ़ें:बच्चों संग जोशीमठ में मांग रही थी भिक्षा, ढाई साल बाद आज परिवार से मिलेगी बिहार की महिला

मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों को देख युवक और उसके परिजन अस्पताल से भाग खड़े हुए. बाद में युवती की हालत को देखते हुए उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन और गांव वाले शव को लेकर दिनेशपुर थाना पहुंच गए और प्रदर्शन करते हुए आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवती को युवक ने विषाक्त पदार्थ खिलाया है.

ग्राम प्रधान गगनदीप सिंह ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग दिनेशपुर के एक युवक से चल रहा था. जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो प्रेमी ने मना कर दिया. कल शाम गुस्से में युवती युवक के घर पहुंच गयी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने बताया कि युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है.

ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि युवती को युवक ने विषाक्त पदार्थ खिलाया है. उन्होंने बताया कि युवक और उसके परिजनों के खिलाफ दिनेशपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. एसओ दिनेशपुर अशोक कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई भी तहरीर परिजनों द्वारा नहीं दी गयी है. शिकायत पत्र के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details