उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर से चप्पल ठीक कराने निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब - Girl disappeared from home in Kashipur

काशीपुर में एक 18 साल की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है. युवती की मां ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है.

girl-who-went-to-fix-the-sandal-went-missing-in-kashipur
घर से चप्पल ठीक कराने निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

By

Published : Oct 25, 2020, 7:13 PM IST

काशीपुर: घर से चप्पल ठीक कराने के लिए निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है. युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही एक युवक पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें-16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित
दरअसल, मोहल्ला किला गंगे बाबा रोड की रहने वाले एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 14 अक्टूबर की शाम लगभग चार बजे उसकी 18 साल की बेटी घर से चप्पल ठीक कराने के लिए गई थी. मगर, तब से लेकर आज तक वह वापस नहीं लौटी है. परिजनों ने रिश्तेदारी व अन्य जगह भी लड़की को तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट?

महिला ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का ही एक युवक अनस पुत्र उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है. उन्होंने बताया जब से उनकी बेटी लापता है तबसे अनस भी घर से गायब है. पुलिस ने घटना के दस दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर गायब युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details