उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेज से लापता हुई युवती, कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने किया थाने का घेराव - गदरपुर न्यूज

गदरपुर के अलखदेखा गांव की एक युवती लापता हो गई. मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने थाने का घेराव किया.

gadarpur
परिजनों ने किया थानाध्यक्ष का घेराव

By

Published : Feb 20, 2020, 4:21 PM IST

गदरपुर: जिले के अलखदेवा गांव की एक युवती पढ़ने के लिए कॉलेज गई थी, लेकिन वो कॉलेज से घर नहीं लौटी, जिसके बाद उसके परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी. उधर पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई न करने पर नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का घेराव किया. साथ ही युवती का जल्द पता लगाने की मांग की.

परिजनों ने किया थाने का घेराव

बता दें कि गदरपुर में 11 फरवरी को अलखदेवा की रहने वाली 22 वर्षीय युवती स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं लौटी, काफी खोजबीन के बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की. इसके बाद भी अभी तक युवती का पता नहीं चल पाया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का घेराव किया और आंदोलन की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें: महिला ने BDO पर लगाये गंभीर आरोप, DM और महिला सशक्तिकरण विभाग को भेजा शिकायती पत्र

वहीं, मामले में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि लापता लड़की गदरपुर के अलखदेवा गांव की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने 13 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी. इसके बाद ये बात सामने आई थी कि लड़की कॉलेज से रुद्रपुर और फिर काशीपुर गई थी. वहीं युवती की आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम गठित कर लड़की की तलाश में पंजाब भेजा गया है. जल्द ही गुमशुदा लड़की की तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details